झूठा प्यार और सच्चा प्यार को कैसे पहचाने।


सच्चे प्यार को लेकर हमने अनेकों बार चर्चा की है लेकिन आज हम समझेंगे झूठा प्यार क्या होता है? झूठे प्यार के क्या लक्षण हैं। ताकि आप एक सही इंसान के साथ प्रेम का रिश्ता बना सके। 

हमने देखा है कई प्रेमी जो आपस में बिछड़ने के बाद दुखी रहते हैं एक दूसरे की शिकायत करते हैं। और अपने प्यार करने पर पछतावा करते हैं, प्रेमी के दूर होने पर जो दर्द दिल को होता है उसकी कल्पना मात्र एक प्रेमी ही कर सकता है।

यह जरूरी नहीं की प्यार में ऐसी स्तिथि से खुद को बचाया न जा सके। अगर आप होश में रहकर प्रेम करते हैं और किसी गलत इंसान के इरादों को समझ जाते हैं तो आप खुद को उस दुखभरी हालत से बचा सकते हैं।

किसी से कुछ पाने की इच्छा या उम्मीद रखना ही प्रेम करना या झूठा प्यार कहलाता है। झूठा प्रेम सिर्फ यही नहीं की आप किसी को उसके बुरे हाल पर छोड़ कर चले जाये बल्कि किसी से कुछ पाने की लालसा या आशा रखना भी झूठा प्रेम है।

आपको पता होगा प्यार में दिल टूटने वाले आशिक कहते हैं उसने मेरे साथ सिर्फ टाइमपास किया था उसने मुझसे कभी प्रेम किया ही नहीं था। लेकिन वजह कुछ भी हो आप देखेंगे इन प्रेमियों के बीच एक बात सांझा होती है “उम्मीद” और जब प्रेमियों की एक दूसरे से की गई उम्मीदें पूरी नहीं हो पाती है तो फिर उनके बीच दरार आती है वो झगड़ते हैं लड़ते हैं

झूठे प्रेम की खासियत होती है की वहां पर इंसान सिर्फ अपना हित या भला देखता है, वो देखता है किसी तरह से मुझे अपने प्रेमी से कोई फायदा मिल जाये या किसी तरह का सुख मिल जाये, ये लाभ का रिश्ता कभी भी सच्चा प्रेम नहीं हो सकता।

ऐसे प्यार में व्यक्ति को कोई फर्क नहीं पड़ता की दूसरा इंसान कैसा है? दूसरे की हालत कितनी कमजोर है? वो सिर्फ अपने बारे में सोचता है, ऐसे प्यार में अगर आपको दिखे की सामने वाले की भलाई कर रहा है या उसके लिए कुछ बेहतर कर रहा है तो वह भी इसलिए ताकि ऐसा करके बाद में खुद को फायदा मिले।

उदाहरण के लिए एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को खूब सारी शॉपिंग करवाता है उसे उसका मनपसन्द गिफ्ट देता है और बाद में उसे किसी कमरे में ले जाकर उसकी ख़ुशी से शारीरिक समबन्ध बनाता है तो ये भी एक झूठा प्रेम ही है, जिसमें लगता तो है की बाहर से प्रेमी बड़ा अच्छा है लेकिन उसके मन मे कुछ और ही होते हैं।

अगली बार आप किसी से प्रेम का रिश्ता बनाएं, तो आपको सतर्क रहना होगा आपका प्रेमी आपसे सच्चा प्रेम करता है अथवा नहीं। साथ ही इन लक्षणों को जानकार आप खुद को भी टेस्ट कर देख सकते हैं कहीं आप उन्हें झूठा प्रेम तो नहीं करते।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post